Yami Gautam wanted to become IAS
विक्की डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ख़ूबसूरत यामी गौतम को कौन नहीं जानता
आज यामी अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं
आज हम आपको बताएंगे कैसे यामी गौतम फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बनना चाहती थी IAS अफसर
आम लोगों की तरह यामी के अंदर भी बचपन से IAS बनकर देश की सेवा करने का जुनून था
एक दिन एक्ट्रेस के घर पर कुछ गेस्ट आए हुए थे. मतलब यामी के पापा के दोस्त. यामी के पापा के दोस्त की वाइफ टेलीविजन एक्ट्रेस थीं
घर पर आई एक्ट्रेस की नजर यामी पर पड़ी और उन्होंने भाप लिया कि उनमें एक्ट्रेस बनने की क्वालिटी है. एक्ट्रेस ने यामी की मां को उन्हें थिएटर जॉइन कराने की सलाह दी
पढ़ाई छोड़ने के बाद यामी ने मां से एक्टिंग में जाने की ख्वाहिश जताई और उनकी मां ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया
छोटे पर्दे से यामी गौतम ने नई जिंदगी की शुरुआत की. 'चांद के पार चलो' यामी का पहला शो था
छोटे पर्दे के बाद यामी ने विक्की डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया. आज वो बॉलीवुड में कहां स्टैंड करती हैं, इससे दुनिया वाकिफ है
पहाड़ों के बीच सपना चौधरी ने दिखाया धाकड़ अंदाज
For More Story Click Here