What is the upper age limit for UPSC CSE?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से प्रति वर्ष सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) का आयोजन किया जाता है।
यह परीक्षा देश की सबसे अहम एवं प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षा मानी जाती है। तो आइए जानते हैं कि यूपीएससी सीएसई के लिए क्या हैं आयु सीमा मानदंड?
सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक की है।
विशेष पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी प्रमाण-पत्र के साथ उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वहीं, शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी के उम्मीदवार 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष की आयु तक सिविल सेवा परीक्षा देने के पात्र होते हैं।
जम्मू -कश्मीर अधिवास वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (यदि ओबीसी से है तो +3 वर्ष या यदि एससी / एसटी से हो तो +5 वर्ष की छूट देय)।
दिव्यांग और सेवामुक्त रक्षा सेवा कर्मी वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष (यदि ओबीसी से है तो +3 वर्ष या यदि एससी / एसटी से हो तो +5 वर्ष की छूट देय) है।
भूतपूर्व सैनिक और अधिकारी कोटा के वर्ग के आवेदकों के लिए 21 से 37 वर्ष (यदि ओबीसी से है तो +3 वर्ष या यदि एससी / एसटी से हो तो +5 वर्ष की छूट देय)।
अग्निवीरों को हर साल महीने में मिलेगा इतना वेतन
For More Story Click Here