Top teams that did not reach the Football World Cup
इटली: चार बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाला इटली इस बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा। वह पिछली बार भी हिस्सा नहीं ले पाया था।
स्वीडन: 2018 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को हार मिली थी। 40 वर्षीय दिग्गज ज्लातन इब्राहिमोविच टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे।
यूक्रेन: रूस के खिलाफ युद्ध झेल रहा यूक्रेन वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सका। उसे वेल्स ने प्लेऑफ के फाइनल में 1-0 से हराया था।
नाइजीरिया: 2019 में अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस जीतने वाला नाइजीरिया वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा। उसने पिछली बार 2018 में हिस्सा लिया था।
मिस्र: सेनेगल के खिलाफ हार के बाद मिस्र की टीम वर्ल्ड कप में नहीं पहुंच सकी। दिग्गज मोहम्मद सालाह इस बार कतर में नहीं दिखेंगे।
कोलंबिया: पिछले दो वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करने वाला कोलंबिया कतर में नहीं दिखेगा दिखेगी। जेम्स रोड्रिगेज वर्ल्ड कप को मिस करेंगे।
पेरू: इंटर-कंफेडरेशन प्लेऑफ में पेरू की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस कारण कतर में होने वाले वर्ल्ड कप में वह नहीं दिखेगी।
कौन है सबसे खूबसूरत महिला फुटबॉलर?
For More Story Click Here