These TV actresses became mother after many years of marriage
टेलीविजन में तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो शादी के कई साल बाद मां बनी हैं, इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस शामिल हैं
देबिना बनर्जी शादी के 11 साल बाद मां बनीं, उनकी दो बेटियां हैं
मंदिरा बेदी ने साल 1999 में शादी की थी और शादी के 12 साल बाद मां बनीं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था और एक बेटी गोद ली थी
अदिति मलिक ने एक्टर मोहित मलिक से साल 2010 में शादी की और साल 2021 में माता पिता बने, अदिति ने बेटे को जन्म दिया था
अनीता हंसनदानी शादी के आठ साल बाद मां बनीं, साल 2021 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या की शादी को पांच साल हो चुके थे, बीते साल 2022 में भारती ने बेटे को जन्म दिया
करणवीर बोहरा और तीजे सिद्धू शादी के 10 साल बाद मां बाप बने, तीजे ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था
जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी, 2019 में माही ने बेटी को जन्म दिया
किश्वर मर्चेंट शादी के करीब पांच साल बाद मां बनीं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दीपिका कक्कड़ के मां बनने की जानकारी दी, शादी के पांच साल बाद दोनों माता पिता बनने वाले हैं
बोल्ड लुक में निया शर्मा ने दिखाईं अदाएं
For More Story Click Here