Smartphone with 9800mAh battery
Oukitel ने अपना नया फोन WP21 लॉन्च कर दिया है जो कि एक रग्ड फोन है। इस फोन में 9800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Oukitel WP21 में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के साथ सेकेंडरी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जो कि राउंड स्टाइल में है।
सेकेंडरी डिस्प्ले में कई तरह के नोटिफिकेशन दिखते हैं। सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है।
दूसरी स्क्रीन का इस्तेमाल कैमरा व्यू फाइंडर के अलावा नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल के लिए भी किया जा सकता है।
Oukitel WP21 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत करीब 22,825 रुपये है।
फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 686 सेंसर है जिसके साथ 20MP नाइट विजन मॉड्यूल है। फोन में 2MP का कैमरा भी है।
Oukitel WP21 के साथ 9800mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 1150 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इस फोन से दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।
iPhone 13 जैसा फोन 5,700 रुपये में
For More Story Click Here