Singles can celebrate Rose Day in a fun way
अगर रिलेशनशिप में नहीं हैं तो रोज डे पर दोस्तों को गुलाब देकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो पीला गुलाब दें।
बेस्ट फ्रेंड को पिंक गुलाब देकर दोस्ती को अधिक गहरा कर सकते हैं।
माता पिता को गुलाबी या नारंगी गुलाब देकर जाहिर कर सकते हैं कि आपके जीवन में वह बहुत अहम हैं।
किसी को पसंद करते हैं तो नारंगी गुलाब देकर एक दूसरे को समझने का चांस मांग सकते हैं।
बिगड़ा रिश्ता सुधारना चाहते हैं तो सफेद गुलाब देकर गिले शिकवे मिटा सकते हैं।
रोज डे पर पार्टनर को दें गुलाब जैसे गिफ्ट
For More Story Click Here