Punjab's famous singer Jasbir Jassi turns 53

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी 7 फरवरी को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं

जसबीर को अपने करियर की शुरुआत में 13 बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था

जसबीर को जालंधर के रेडियो में तीन गाना गाने के लिए 125 रुपए मिले थे.

जसबीर जस्सी की पहली कमाई महज 125 रुपये थी, जो उन्हें रेडियो में गाना गाने के लिए मिली थी

जसबरी जस्सी ने 125 रुपये के इस चेक कोअभी भी फ्रेम करा कर रखा है

जसबीर ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’, ‘कोका तेरा कुछ- कुछ केंदा नी कोका’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं

जसबीर गायक होने के साथ-साथ गीतकार और अभिनेता भी हैं

जसबीर का पहला वीडियो एलबम ‘चन्ना वे तेरी चन्नी’ 1993 में रिलीज हुआ था

जसबीर के गानों के करीब 13 एलबम रिलीज हो चुके हैं

फर्श से अर्श तक ऐसे पहुंचे बी प्राक

For More Story Click Here

Click Here