Make cracked heels soft with these methods
सर्दियों में एड़ी फटने की समस्या और भी बढ़ जाती है
यदि सही देखभाल न की जाए तो एड़ियों के क्रैक्स बढ़ जाते हैं और उनमें दर्द होता है
आज हम आपको कुछ तरीकों ऐसे तरीको के बारे में बताएगें जिनसे आप एड़ी फटने की समस्या से निजात पा सकते हैं
केला एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, केले और शहद का पेस्ट फटी एड़ियों में काफी फायदा देता है
ओट्स और व्हीट जर्म ऑयल का मास्क डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है
आटा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, इन तीनो के प्रयोग से आपकी एड़िया चमक उठेंगी
अपने पैरो को धोकर मॉइश्चराइजर जरूर लगांए, इससे एड़िया कोमल बनी रहती हैं
शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है, दूध और शहद का पेस्ट एड़ियों को मुलायम बनाए रखेगा
नारियल के तेल में एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते है, इसकी मसाज फटी एड़ियों में काफी आराम देती है
सर्दियों में रात को पैरो को अच्छी तरह धोकर पेट्रोलियम जैली लगाकर सोएं, इससे फटी एड़ियों में आराम मिलता है
ताकि लंबे वक्त तक टिकी रहे लिपस्टिक
For More Story Click Here