Komal Chautala of 'Chak De India' turns 33
अभिनेत्री चित्राशी रावत का जन्म 29 नवंबर 1989 को देहरादून में हुआ था
चित्राशी रावत आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं
चित्राशी रावत अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर भी हैं
चित्राशी रावत ने 17 साल की उम्र से हॉकी खेलना शुरू कर दिया था
जबलपुर में एक ऑडीशन के बाद चित्राशी रावत को शहारुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोमल चौटाला का रोल मिला था
चित्राशी रावत को इस फिल्म से घर-घर में प्रसिद्धी मिली थी
चित्राशी रावत को इसके बाद 'फैशन', 'लक' जैसी कई फिल्मों में काम करते देखा गया
चित्राशी रावत अपने काम के साथ-साथ बोल्ड लुक्स के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं
चित्राशी रावत ने फिल्म के साथ ही टीवी शोज में भी काम किया है
38 साल की हुईं 'भाभी जी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' नेहा पेंडसे
For More Story Click Here