Do these measures on Ganesh Jayanti to fulfill your wishes
25 जनवरी 2023 को गणेश जयंती मनाई जा रही है
इस दिन कुछ उपाय करके आप भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं
गणेश जयंती के दिन भगवान श्रीगणेश को तिल के लड्डू, रेवड़ी, गजक का भोग लगाएं साथ ही इन मिठाइयों का दान भी करें इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
विवाह में देरी हो रही है तो भगवान श्रीगणेश को हल्दी की साबूत 11 गांठ चढ़ाएं फिर पूजा के बाद इन्हें एक पीले कपड़े में लपेटकर अपने कमरे में ऐसी जगह रखें जहां से वे किसी को दिखें
संतान प्राप्ति के लिए भगवान श्री गणेश के बाल स्वरूप की पूजा करें साथ संतान गणपति स्त्रोत का पाठ करें
गणेश जयंती पर गरीबों को भोजन कराएं या किसी मंदिर में अनाज आदि दान करें इससे अपार धन लाभ होता है
हनुमान चालीसा पढ़ने के 6 फायदे
For More Story Click Here