अंजलि अरोड़ा का बिंदास अंदाज
'लॉक अप' में कंगना रनौत की कैदी रह चुकी अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की स्टार हैं.
अंजलि अरोड़ा 'कच्चा बादाम' गाने के रील्स बनाकर सुर्खियों में आ ई थीं.
अंजलि ट्रेंडिंग सॉन्ग पर रील्स बनाती रहती और उनके हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं.
अंजली अरोड़ा ने कई पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक एलबम में काम किया है.
वह हरियाणवी सॉन्ग दिलेर खरकिया के गाने 'तेरे बारगी' में दिखीं, जिसे काफी पसंद किया गया.
पंजाब के स्टार सिंगर काका के वीडियो आशिकी पुराना में भी वह नजर आई थीं.
अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
अंजलि को अपने बिंदास अंदाज के लिए भी कुछ पहचाना जाता है.
For More Story Click Here